
जमशेदपुर: मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा चलाए जा रहे ‘पहली रोटी गौ माता की’ अभियान को आज चार वर्ष पूरे हो गए. इस अवसर पर टाटानगर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में गायों को रोटी, गुड़, हरी सब्जी और चारा खिलाकर सेवा योजना के निरंतर संचालन की घोषणा की गई.
प्रतिदिन 200 रोटियां टाटानगर गौशाला में रहने वाली गौमाताओं को समर्पित की जाती हैं. यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि पशु कल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायक सामाजिक उदाहरण भी बन चुका है.
शाखा अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, महासचिव बबलू अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने इस अवसर पर समाज के अन्य लोगों से भी गौसेवा में भागीदारी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि “गौ माता के प्रति सम्मान और सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है, और यह प्रयास हमारी परंपरा को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ता है.”
टाटानगर गौशाला समिति के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला और महासचिव महेश गोयल ने मारवाड़ी सम्मेलन की इस सतत पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि “सेवा का यह भाव समाज को जोड़ने वाला तत्व है, जो संवेदना और सहअस्तित्व की भावना को बढ़ाता है.”
इस मौके पर कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, ओमप्रकाश रिंगसिया, दीपक पारीक, प्रमोद सरायवाला, सांवरमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, संजय झाझरिया, हर्ष मुनका, निर्मल पटवारी, दिनेश छापोलिया, नरेश अग्रवाल, गिरधारी खेमका, कमलेश चौधरी, सुनील अग्रवाल, कुशल गनेड़ीवाल, अश्विनी अग्रवाल, राहुल चौधरी, अजय भालोटिया, मंटू अग्रवाल, दीपक चेतानी, शिवशंकर महेश्वरी, उमेश खिरवाल, प्रमोद खन्ना, संजय शर्मा, कमल लड्डा, बॉबी जैन, लक्ष्मीनारायण बंसल, पीयूष गोयल, कौशल अग्रवाल और सुरेश शर्मा लिप्पु सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : JSSC ने निकाली 1373 माध्यमिक शिक्षक पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया