
गुवा: सेल बोकारो की किरीबुरु लौह अयस्क खदान इकाई में सोमवारको एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी—अस्विने कुमार पट्टनायक, चैतन्य अपाट और गिरिधरी मुंडा—के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ए.के. विश्वाय के स्वागत भाषण से हुई. इसके पश्चात प्रतीक कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. पूरे आयोजन में सहकर्मियों और प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में इन कर्मियों के समर्पित सेवाकाल को सराहा.
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक ने तीनों सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका औपचारिक सम्मान किया. उन्होंने कहा कि “इन कर्मियों की कार्यनिष्ठा, अनुशासन और प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इनका योगदान न केवल विभाग के लिए बल्कि पूरे सेल परिवार के लिए स्मरणीय रहेगा.”
समारोह में शामिल सहकर्मी भी विदाई के इस क्षण में भावुक दिखे. सभी ने एक स्वर में कहा कि इन साथियों का मार्गदर्शन, सहयोग और कार्यसंस्कृति को वे हमेशा स्मरण रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: शोषण, विस्थापन और वादाखिलाफी के विरुद्ध आंदोलन के मूड में ग्रामीण, मधु कोड़ा ने दी चेतावनी