Jamshedpur: सरकारी भवनों पर हो रहा है अवैध कब्जा, विधायक सरयू राय ने उपायुक्त को लिखा पत्र

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कदमा क्षेत्र में सरकारी भवनों पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर सामुदायिक भवनों, रैन बसेरों और कौशल विकास केंद्र को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।

पत्र में विधायक ने उल्लेख किया है कि 5 जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि कई सरकारी भवनों पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है और उनका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। 6 जुलाई को इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई, बावजूद इसके प्रशासन या टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।

तीन प्रमुख भवनों पर अवैध गतिविधियों का आरोप
विधायक राय ने जिन स्थानों का उल्लेख किया है, वे निम्नलिखित हैं:

  1. शास्त्रीनगर, रोड नं. 5 – नानकी बाबा मंदिर के पास स्थित रैन बसेरा और सामुदायिक भवन, जहां कुछ लोग व्यवसायिक कार्यों में लिप्त हैं।
  2. शास्त्रीनगर, रोड नं. 4 – मिलन समिति मैदान स्थित सामुदायिक भवन को एक राजनीतिक दल का कार्यालय बना दिया गया है।
  3. मैरीन ड्राइव, घोड़ा बाबा चौक – कौशल विकास केंद्र पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है, जहां अवैध रूप से कूड़ा-कचरा जमा कर व्यवसाय चलाया जा रहा है।

कौशल विकास केंद्र के परिसर में बनी तीन दुकानें वर्षों से बंद हैं। किसी को आवंटित नहीं किया गया है और इनका प्लेटफार्म भी कचरा व्यवसाय के लिए उपयोग हो रहा है। राय ने इन दुकानों के विधिसम्मत आवंटन और कौशल केंद्र के भवन को पुनः उपयोग में लाने की मांग की है।

विधायक ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि खरकई नदी किनारे छठ घाट के दो प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं, जो पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर हो रहे हैं। भ्रमण के दौरान दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इन द्वारों से दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन में कोई बाधा नहीं आएगी। अतः निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आशियाना अनंतारा में सावन महोत्सव का उल्लास, नेहा गुप्ता बनीं ‘सावन क्वीन’


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *