
जमशेदपुर : आजसू पार्टी, पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने छोटा गोविंदपुर-चांदनी चौक मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति के विरोध में शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया. लुवाबासा के पास जलजमाव वाली सड़क पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने धान की रोपनी कर सरकार को प्रतीकात्मक चेतावनी दी.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आजसू पार्टी के जिला वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन सरकार का ध्यान गंभीर सड़क समस्याओं की ओर आकर्षित करने के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि लुवाबासा से गुजरने वाली यह मुख्य सड़क कई वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है. अब हालत इतनी खराब हो गई है कि स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से आवागमन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कल जिले के 20 पंचायतों में लगेगा बैंकिंग शिविर, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ
आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा, “आजसू सड़क पर हल चलाने का कार्य करेगी, ताकि सरकार की नींद खुले.” उन्होंने इसे जनता की पीड़ा को लेकर पार्टी की गंभीरता का प्रतीक बताया और कहा कि यह प्रदर्शन सरकार को एक मजबूत संदेश देने के लिए किया गया है.
कन्हैया सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सिर्फ शुरुआत है. यदि प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया, तो आंदोलन चरणबद्ध रूप से तेज किया जाएगा.
इस विरोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. प्रमुख उपस्थितियों में शामिल रहे :
कन्हैया सिंह, संजय मलाकार, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, अमल महतो, श्रवण सिंह सरदार, मंजू राज, मनोज ठाकुर, अरुप मलिक, मृत्युंजय सिंह, सुधीर सिंजारा, संगीता सिंह, प्रवीण प्रसाद, संतोष महतो, शैलेन्द्र सिन्हा, राजा दत्ता, नीलेश मलाकार, पुष्पा देवी और अन्य समर्थक.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 21 जुलाई को शहर में होगा भव्य भजन संध्या, डमरू थामे 22 फीट के बाबा बर्फानी करेंगे आकर्षित