
जमशेदपुर: प्रकृति संरक्षण के संदेश के साथ गोविंदपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम और वीर शिवाजी पार्क में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में प्रतिभा केंद्र द्वारा 20 पौधे और वीर शिवाजी पार्क में स्कूली बच्चों द्वारा 10 पौधे लगाए गए।
मुख्य अतिथि पोटका विधायक मंगल कालिंदी और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने पौधारोपण में भाग लिया। विधायक ने कहा, “आज हवा दूषित हो रही है, आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है।” उन्होंने स्टेडियम और मैदान के विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने बताया कि पौधों को जाली लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि वे सुरक्षित रूप से बढ़ सकें। स्थानीय लोगों ने भी स्टेडियम और पार्क के विकास की मांग रखी।
इस अवसर पर रमाकांत गिरी, रामनवमी सिंह, श्याम किशोर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, सतवीर सिंह बग्गा, भरत सिंह, दिनेश सिंह, सिंटू झा, विजय कुमार, रमन झा, अजय सिंह, जोगेंद्र सिंह, धीरेन मिश्रा, शशि भूषण सिंह, रणधीर सिंह, मनोज यादव, रवि चौधरी, जमुना रजक, चंद्रकांत घोष, अशोक मुखिया, प्रशांत चौधरी, सतीश भारती, दूध नाथ सिंह, दिवाकर सिंह, सत्यजीत बनर्जी, घाटू दा समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Kolhan: तीन प्रखंडों में लगेगी गुरुजी की आदमकद प्रतिमा, विधायक संजीव सरदार का ऐलान