
जमशेदपुर: काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह, मंदिर समिति और पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया.
प्रातःकाल से ही श्रद्धालु मंदिर में एकत्र होने लगे. सैकड़ों भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जल, दूध, शहद और पंचामृत से सहस्रघट अभिषेक कर पुण्य अर्जित किया. मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “बोल बम” के गगनभेदी नारों से गुंजायमान रहा, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति-रस में डूब गया.
मुख्य जजमान के रूप में सुरेश अग्रवाल, श्याम गोयल, राजेश कुमार और अमन मिश्रा ने पूजा संपन्न करवाई. इसके बाद विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. भंडारे में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रेमपूर्वक भाग लिया. प्रसाद ग्रहण करनेवालों में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी मुकेश मित्तल ने श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा — “यह आयोजन समाज की एकता और समर्पण का परिचायक है, जो हमें संस्कृति और सेवा के मूल मूल्यों से जोड़ता है.”
सहयोगकर्ताओं में प्रदीप मिश्रा, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन अग्रवाल गुड्डू, लक्ष्मी नारायण बंसल पप्पू, भोला चौधरी, विमल अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, विजय गोयल, कैलाश केवलका, संजय शर्मा, अनुपमा मिश्रा सहित अनेक समाजसेवी व कार्यकर्ता शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधायक की चिट्ठी से बदले हालात, हिंदू कुष्ठ आश्रम में शुरू हुआ सड़क निर्माण