
आदित्यपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के निर्देशानुसार सोनारी राम मंदिर चौक पर सोनारी थाना शांति समिति का सेवा शिविर लगाया गया था । शिविर में पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर एवं थाना प्रभारी सोनारी कुमार सरजू आनंद, सोनारी थाना शांति समिति सचिव सुधीर कुमार पप्पू एवं केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह को सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी,अशोक सिंह अरविंद सिंह सतीश शर्मा एवं भोलानाथ साहू के द्वारा अंग वस्त्र एवं तलवार भेंट कर सोनारी थाना शांति समिति के सभी सदस्यों के मौजूदगी में सम्मानित किया गया।
सदस्य कार्य के प्रति निष्ठा पूर्वक मुस्तैद रहे
सोनारी से लाइसेंस अखाड़ा 19 और गैर लाइसेंसी 6 अखाड़ा समिति अपने-अपने झंडा जुलूस के साथ आए । सभी को क्रमबद्ध तरीके से नंबर वितरण किया और मार्ग प्रशस्त करके कपाली विसर्जन घाट में विसर्जन तक सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य गण अपना पूर्ण योगदान प्रदान किये। सोनारी थाना शांति समिति के शिविर में तुरंत उपचार की व्यवस्था भी रखी गयी थी , सोनारी थाना शांति समिति सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने जिला में शांति पूर्वक दशमी विसर्जन के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। सोनारी थाना शांति समिति सचिव सुधीर कुमार पप्पू के आदेश अनुसार सुबह से ही सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य शिविर में डी बोस,राहुल भट्टाचार्जी, सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी, कबी बेहरा, चरणजीत सिंह, सोनू सरदार, गौतम आचार्य,अभिषेक प्रसाद, सोमू सरकार,हरिश्चंद्र साहू,उषा यादव,सरिता,मोहम्मद आजाद, अशोक सिंह,अरविंद सिंह,सतीश शर्मा, सर्वेश प्रसाद अजय कुमार उर्फ राधे,भोलानाथ साहू,नरेश जैन,कालू दा,हरी दस और अन्य सदस्य कार्य के प्रति निष्ठा पूर्वक मुस्तैद रहे।