Jamshedpur: स्वस्थ बेटियाँ – सशक्त पंचायत, माहवारी पर हुई खुली चर्चा

Spread the love

जमशेदपुर: पंचायत मुखिया कान्हु मुर्मू ने केरूआडूंगरी पंचायत क्षेत्र की किशोरियों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है. इसी क्रम में आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भीतरदारी से माहवारी स्वच्छता और महिला स्वास्थ्य विषयक पंचायत स्तरीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ.

मुखिया मुर्मू ने उद्घाटन सत्र में कहा, “हमारी बेटियाँ तभी प्रगति करेंगी जब वे स्वस्थ होंगी और माहवारी जैसे विषयों को समझदारी और स्वच्छता के साथ अपनाएंगी. यह शर्म नहीं, जानकारी और जागरूकता का विषय है.”

निश्चय फाउंडेशन और ‘झारखंड का पैडमैन’ का सहयोग
इस अभियान में सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन एवं उसके संस्थापक तरुण कुमार—जिन्हें “झारखंड का पैडमैन” के रूप में जाना जाता है—की महत्वपूर्ण भूमिका है. उनके माध्यम से आगामी एक महीने तक पंचायत के सभी गाँवों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.

इस दौरान Project Baala के रियूजेबल पैड्स का वितरण किया जाएगा. साथ ही, किशोरियों और महिलाओं के बीच शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित संवादों का आयोजन होगा.

अब तक हुए आयोजन और आगामी कार्यक्रम
अब तक माधुडीह, हाकेगोड़ा और बड़ा तालसा में सफल कार्यक्रम हो चुके हैं. आगामी तिथियाँ इस प्रकार हैं:
16 मई: छोटा तालसा
18 मई: तुरामडीह
इसके अलावा अन्य गाँवों में भी चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश, शिक्षक गजेन्द्र हेंब्रम, जल सहिया मंजू महतो, वार्ड सदस्य चंपा हेंब्रम और सरोती हेंब्रम सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई.

मुखिया मुर्मू ने कार्यक्रम के अंत में कहा, “यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की ओर एक निर्णायक कदम है.”

जागरूकता अभियान में शामिल गाँव
केरुआ, धोडांगा, आहरघुटू, बंदुहुडांग, बड़ा तालसा, छोटा तालसा, तुरामडीह, भूरीडीह, भीतरदाड़ी, बाहरदाड़ी, हाकेगोडा, चांगिरा और माधुडीह.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर पोस्ट ऑफिस में शराबकांड, केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सख्ती के बाद तीन निलंबित


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *