Jamshedpur: होलिका दहन गुरुवार को, डांडा रोपण के साथ मारवाड़ी समाज ने की होलिका पूजा

Spread the love

जमशेदपुर: गुरुवार को पूरे देश में होलिका दहन की परंपरा के तहत विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर जमशेदपुर के साकची स्थित आमबगान में मारवाड़ी समाज ने होलिका पूजा का आयोजन किया. पूजा का आरंभ डांडा रोपण से हुआ, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में शंकर सिंघल ने भाग लिया. पूजन कार्य की देखरेख पंडित बसंत जोशी, पुरषोत्तम जोशी, दीपक जोशी और रवि जोशी ने की.

मारवाड़ी समाज की अनूठी परंपरा – गोबर के कंडों से होलिका दहन

जहां एक ओर देशभर में होलिका दहन के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं मारवाड़ी समाज अपनी विशिष्ट परंपरा का पालन करते हुए इस दिन गोबर के कंडों से होलिका दहन करता है. यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, जो इस समाज की अनूठी पहचान बन चुकी है. इस बार भी जमशेदपुर सहित जिले के सभी मारवाड़ी परिवारों ने अपने घरों के पास होलिका की पूजा की और मंगलकामना की.

सैकड़ों वर्षों से होलिका दहन की परंपरा का पालन

मारवाड़ी समाज की यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से आमबगान मैदान में चली आ रही है. यहाँ के मारवाड़ी परिवार हर साल होलिका दहन के दिन पूरे परिवार के साथ एकत्र होते हैं और गोबर के कंडों से होलिका जलाकर अपनी मंगलकामनाएं करते हैं. इस बार भी समाज के लोगों ने एकजुट होकर पूजा अर्चना की और एकता का संदेश दिया.

समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए

इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे. इनमें अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, महासचिव बबलू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगासिया, कमल अग्रवाल, लखन मुनका, पवन सिंघानिया, अमित अग्रवाल और समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. महिलाएं भी पूजा विधि में सक्रिय रूप से जुटी रहीं और परंपरा का पालन किया.

इसे भी पढ़ें : Potak : महाप्रभु की भोग आरती के साथ रामकृष्ण जयंती संपन्न


Spread the love

Related Posts

सर्कुलर इकोनॉमी में अग्रणी Tata Steel को मिला ACE अवार्ड – 2045 तक नेट ज़ीरो का लक्ष्य

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  टाटा स्टील को इंडियन सर्कुलर इकोनॉमी फोरम (ICEF) द्वारा ‘लार्ज एंटरप्राइज़’ श्रेणी में प्रतिष्ठित एसीई (ACE) अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कंपनी द्वारा…


Spread the love

Jadugora: UCIL में नियम ताक पर! तबादले के बावजूद डटे हुए हैं S K बर्मन

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  यूसिल में तबादले का आदेश हवा में उड़ाया जा रहा है। कंपनी के परचेज विभाग के अधिकारी एस के बर्मन, तबादला होने के बावजूद जादूगोड़ा में ही…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *