
जमशेदपुर: गुरुवार को पूरे देश में होलिका दहन की परंपरा के तहत विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर जमशेदपुर के साकची स्थित आमबगान में मारवाड़ी समाज ने होलिका पूजा का आयोजन किया. पूजा का आरंभ डांडा रोपण से हुआ, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में शंकर सिंघल ने भाग लिया. पूजन कार्य की देखरेख पंडित बसंत जोशी, पुरषोत्तम जोशी, दीपक जोशी और रवि जोशी ने की.
मारवाड़ी समाज की अनूठी परंपरा – गोबर के कंडों से होलिका दहन
जहां एक ओर देशभर में होलिका दहन के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं मारवाड़ी समाज अपनी विशिष्ट परंपरा का पालन करते हुए इस दिन गोबर के कंडों से होलिका दहन करता है. यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, जो इस समाज की अनूठी पहचान बन चुकी है. इस बार भी जमशेदपुर सहित जिले के सभी मारवाड़ी परिवारों ने अपने घरों के पास होलिका की पूजा की और मंगलकामना की.
सैकड़ों वर्षों से होलिका दहन की परंपरा का पालन
मारवाड़ी समाज की यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से आमबगान मैदान में चली आ रही है. यहाँ के मारवाड़ी परिवार हर साल होलिका दहन के दिन पूरे परिवार के साथ एकत्र होते हैं और गोबर के कंडों से होलिका जलाकर अपनी मंगलकामनाएं करते हैं. इस बार भी समाज के लोगों ने एकजुट होकर पूजा अर्चना की और एकता का संदेश दिया.
समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए
इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे. इनमें अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, महासचिव बबलू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगासिया, कमल अग्रवाल, लखन मुनका, पवन सिंघानिया, अमित अग्रवाल और समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. महिलाएं भी पूजा विधि में सक्रिय रूप से जुटी रहीं और परंपरा का पालन किया.
इसे भी पढ़ें : Potak : महाप्रभु की भोग आरती के साथ रामकृष्ण जयंती संपन्न