
जमशेदपुर: शहर के टेल्को थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता योगेश्वर नंद सिंह की पत्नी श्रीमती श्वेता सिंह से मॉर्निंग वॉक के दौरान सोने की चेन (मंगलसूत्र) छीन ली गई.
चलती गाड़ी से दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 6 बजे टेल्को कॉलोनी स्थित जी.ई. हॉस्टल से लुपिटा चर्च की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई. श्वेता सिंह नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक पर जाती हैं. शुक्रवार को भी जब वे राधिका नगर, खड़ंगझार स्थित अपने घर से निकली थीं, उसी दौरान चारपहिया वाहन में सवार अपराधियों ने पीछा किया और चलती गाड़ी की पिछली खिड़की से उनका मंगलसूत्र झपट लिया. अपराधी LFS स्कूल की ओर जाने वाले डाउन रास्ते से भाग निकले.
शारीरिक चोट और मानसिक आघात
झपटमारी के दौरान श्वेता सिंह को न केवल मानसिक आघात पहुंचा बल्कि शारीरिक चोटें भी आईं. उनके गले के पिछले हिस्से पर खरोंच लगी और धक्का देने से हाथ में गहरी चोट आई है.
एक से डेढ़ लाख रुपये की चेन की गई छीन
श्वेता सिंह ने बताया कि छिनी गई चेन की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच है. उन्होंने इस घटना की शिकायत टेल्को थाना में दर्ज कराई है और थाना प्रभारी को पूरी घटना विस्तार से बताई.
पुलिस गश्ती पर उठे सवाल
श्वेता ने बताया कि रोजाना मॉर्निंग वॉक के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सड़कों पर दिखती है. परंतु घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था. इस बात ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हर गली, हर मोहल्ले तक पहुँचेगा डेंगू रोकथाम अभियान, टास्क फोर्स बैठक में उभरे नए आयाम