
- उपायुक्त के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स का विशेष अभियान, अवैध परिवहन पर कसा शिकंजा
- प्रशासन सख्त, अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय की टीम ने बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंगड़ीह बालूघाट और श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न बालूघाटों पर सघन छापेमारी की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
खनन टास्क फोर्स का बालू घाटों पर छापा, अवैध खनन को लेकर सतर्कता बढ़ी
छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे 4 वाहनों को जप्त किया गया और बिरसानगर एवं श्यामसुंदरपुर थाना में संबंधित वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।