
जमशेदपुर: परसुडीह गदड़ा की सुनीता साह और अंजु देवी ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि जब उनका पूरा परिवार जेल में था, तब घर पर ताला लगा था और चाबी थाने के पास जमा थी। इसके बावजूद कई बार घर का ताला टूटा और कीमती सामान गायब हो गया।
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने परसुडीह थाना में कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बेल पर छूटकर घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर में तोड़फोड़ हुई है और नकदी समेत कई जरूरी सामान चोरी हो गए हैं।
सुनीता साह और अंजु देवी का कहना है कि पड़ोसी संजय श्रीवास्तव से विवाद के बाद उन पर और 14 अन्य लोगों पर झूठा केस कर उन्हें जेल भेजा गया था। अब लौटने पर उनका घर उजड़ा हुआ मिला। महिलाओं ने एसएसपी को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: नर्सिंग इस्पात कंपनी विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज, जनसुनवाई के बहिष्कार का ऐलान