
जमशेदपुर : जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला पदाधिकारियों, महानगर पदाधिकारियों, मंच मोर्चा एवं थाना अध्यक्षों की बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हिंदुस्तानी संघ तुइलाडुंगरी में आयोजित हुई. बैठक में आगामी 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर भव्य कार्यक्रम मनाने को लेकर चर्चा की गई. सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में जद (यू) जिला समिति एवं महानगर समिति के विस्तार के उपरांत पहली बार जद (यू) झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो का लोहनगरी की धरती पर आगमन हो रहा है.
थाना अध्यक्षों की क्षेत्रवार बैठकें होंगी
खीरू महतो के जोरदार अभिनंदन को लेकर तैयारी की जाएगी. बिष्टुपुर स्तिथ मिलानी हॉल में भव्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जमशेपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय एवं जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा. बैठक में तय किया गया की इस कार्यक्रम के निमित थाना अध्यक्षों की क्षेत्रवार बैठकें होंगी. दिनांक 20 से 25 अप्रैल तक क्रमवार बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है की अपने थाना क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी व असंगठित मजदूरों की पहचान कर उन्हें ससम्मान कार्यकर्म में शामिल करवाने का कार्य करेंगे. थाना अध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर अपनी समिति का विस्तार करने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारी समिति गठित की जाएगी. पूरे लोहनगरी को पार्टी के झंडे से पाट दिया जाएगा. प्रमुख चौक चौराहों पर बैनर व होर्डिंग लगाए जाएंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उनके सुझाव प्राप्त किए गए.
धन्यवाद ज्ञापन शमशाद खान ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष श्री अजय कुमार, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, अशोक कुमार सिंह, दुर्गा राव ,भास्कर मुखी, जिला सचिव कन्हैया ओझा ,प्रेम सक्सेना, विकास साहनी , मृत्युंजय कुमार सिंह ,राजेश कुमार , विनोद सिंह ,कोषाध्यक्ष संजीव सिंह,संगठन समन्वय विजय सिंह , महानगर सचिव विकास कुमार, विनीत कुमार, क्षेत्र अध्यक्ष बर्मामाइंस बबलू कुमार ,सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष अर्जुन यादव, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मानगो लालू गौड़, गोलमुरी शमशाद खान , सिदगोड़ा गौतम धार, टेल्को विनोद राय, बिरसानगर शंकर कर्मकार, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद उपस्थित थे. बैठक का संचालन कुलविंदर सिंह पन्नू ने किया, धन्यवाद ज्ञापन शमशाद खान ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jadugora : हितकू में हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ