
जमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने झारखंड सरकार स्वास्थ मंत्रालय द्वारा ड्रग माफियाओं से ताल मेल कर झारखंड के निरीह जनता के बीच नकली दवाओं का वितरण कर करोड़ों रुपए की उगाही कर जनता के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहे है । सरकार मूक दर्शक बनी हुई है, जब बन्ना गुप्ता पूर्व स्वास्थ मंत्री थे उनके कार्यकाल में पलामू जिले में नकली दवा वितरण का भंडाफोड़ हुआ था,परंतु खेद के साथ कहना है कि अभी तक ड्रग माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाई जा सकी है आज भी लगभग झारखंड के सभी जिलों में नकली दवा वितरण का कला कारोबार फल फूल रहा है ।
दवा का कारोबार फल फूल रहा है
भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि जनता के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ जारी है, कई संगठनों और राजनैतिक दलों द्वारा भी इस संबंध में आवाज उठाई गई है,परंतु ड्रग इंस्पेक्टरों की ड्रग माफियाओं के मिली भगत और सरकार के मूकदर्शक बने रहने के कारण नकली दवा का कारोबार फल फूल रहा है और बिना रजिस्ट्रेशन के कई डाक्टर बनकर बिना सरकारी सार्टिफिकेट के गरीब जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है और उन्हें असमय मौत के मुंह में धकेल रहे है।
हल्ला बोल रैली किया जाएगा
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द ड्रग माफियाओं पर प्रतिबंध लगाकर नकली दवा का वितरण और नकली डाक्टरों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया और गरीब किसान /मजदूरों को इसी तरह मरने के लिए छोड़ दिया गया तो बाध्य होकर झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्रालय के समक्ष हल्ला बोल रैली प्रारंभ कर दिया जायगा किसी अप्रिय घटना की जिम्मेवारी राज्य सरकार पर होगी।