
जमशेदपुर: बिरसानगर जोन संख्या 2 बी, मोहरदा स्थित नवनिर्मित माँ पीताम्बरा मंदिर में बुधवार को त्रिदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 101 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं.
स्वर्णरेखा तट से निकली आस्था की यात्रा
कलश यात्रा की शुरुआत स्वर्णरेखा नदी तट से स्वामी विजयानंद के वैदिक पूजन के साथ हुई. जयकारों की गूंज के बीच श्रद्धालु नवनिर्मित मंदिर परिसर तक पहुँचे, जहाँ यात्रा विधिपूर्वक सम्पन्न हुई. इसके उपरांत स्वामी विजयानंद ने मंदिर में गणेश मूर्ति का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया.
कामाख्या से आए गुरुदेव की देखरेख में आयोजन
पूरे तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन माँ पीताम्बरा शक्ति पीठ (तोयात्मा सेवा सदन के अंतर्गत) द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम की अगुवाई कामाख्या पीठ से पधारे गुरुदेव स्वामी हृदयानंद जी महाराज कर रहे हैं. राजीव शर्मा और अमल शर्मा की मंडली इस आयोजन में विधि विधान से पूजा संपन्न करा रही है.
प्रसाद वितरण से गूंजा मंदिर परिसर
पहले दिन की समाप्ति पर मंदिर परिसर में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया जिसमें 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शाम 6 बजे श्री गणेश पूजन एवं देवी आवाहन की पूजा सम्पन्न हुई.
आगामी दो दिनों की झलक
दूसरे दिन, 10 अप्रैल गुरुवार को श्री गणेश मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, वास्तु पूजन और माँ पीताम्बरा की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न होगी. तीसरे दिन, 11 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 6 बजे से माँ पीताम्बरा की सार्वजनिक आरती एवं दर्शन शुरू होंगे. दोपहर 12:30 बजे से भंडारा, शाम 6:30 बजे से भजन संध्या तथा 7:30 बजे से पूज्य गुरुदेव का प्रवचन होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: धार्मिक आयोजनों की सफलता के लिए DC हुए सम्मानित