
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि मैया सम्मान योजना में हो रही लगातार गड़बड़ियों का स्पष्ट कारण बताया जाए।
सुनील गुप्ता ने कहा कि महिलाएं सभी जरूरी कागजात जमा कर चुकी हैं, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लाभुकों के खाते में राशि नहीं पहुंच पा रही है। कुछ महिलाओं को शुरुआती किस्त तो मिली, लेकिन अब भुगतान बंद हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी इस गड़बड़ी का कारण या समाधान नहीं बता पा रहे। नतीजा यह है कि लाभुक महिलाओं को बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है और उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सुनील गुप्ता ने साफ कहा कि अगर जल्द ही सभी लाभुकों के खाते में राशि निर्गत नहीं की गई, तो महिलाओं को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों की होगी।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: बेरोजगारी से जूझ रहे इलाके में बंद खदानें खोलने की उठी मांग, शहादत दिवस की तैयारी तेज