
जमशेदपुर: मानगो में रविवार को आस्था और श्रद्धा के साथ मां वैभव लक्ष्मी के व्रत का 21वां ऊध्यापन सम्पन्न हुआ. इस पावन अवसर पर भाजपा नेता राम कुमार की धर्मपत्नी सुनीता देवी ने उपवास रखते हुए विधिवत पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया.
पूजा में क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं सम्मिलित हुईं. विशेष रूप से 11 सुहागन माताओं को सुहाग सामग्रियों से भरी डलिया भेंट की गई. सभी ने श्रद्धापूर्वक अपने हाथों से डलिया ग्रहण कर प्रसाद प्राप्त किया.
कार्यक्रम में आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और महिला सशक्तिकरण का भी संदेश निहित था. उपस्थित महिलाओं ने समर्पण, सेवा और साधना के इस आयोजन को आध्यात्मिक उन्नति का अवसर बताया.
क्यों विशेष है मां वैभव लक्ष्मी का ऊध्यापन?
मां वैभव लक्ष्मी व्रत में 21 शुक्रवार तक उपवास और पूजन किया जाता है. ऊध्यापन उस क्रम का अंतिम और सर्वाधिक पुण्यदायी दिन माना जाता है, जब व्रती अपने संकल्प की पूर्णता कर सुहागिनों और अन्य श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर पूजन और प्रसाद वितरण करती हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कम्यूनिटी फैसिलिटी सेंटर का होगा निर्माण, परंपरा और पेशे के बीच संघर्ष कर रहे शिल्पकारों को मिलेगा हक