
जमशेदपुर: सांसद बिद्युत बरण महतो ने हाल ही में मंडल स्तरीय रेलवे समिति की बैठक में अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े रेलवे मुद्दों के समाधान के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से संयुक्त भ्रमण का अनुरोध किया था. इस अनुरोध के अनुसार, आज दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ए के मिश्रा ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रमुख अधिकारियों के साथ चाकुलिया रेलवे स्टेशन से टाटानगर तक और टाटानगर से बादाम पहाड़ रेलखंड का निरीक्षण किया.
सामूहिक निरीक्षण और दिशा-निर्देश
रेल महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए स्थल निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने चाकुलिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अर्धनिर्मित सड़क के निर्माण, चतरोडोभा में आर.यू.बी., बड़कोला में हॉल्ट का निर्माण और घाटशिला में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया.
यात्री सुविधाओं का विस्तार
सिदिरसाई रेलवे हॉल्ट पर निरीक्षण करते हुए रेलवे महाप्रबंधक ने पाया कि वहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने सिदिरसाई को पूर्ण स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय और टिकट काउंटर शामिल होंगे.
मुख्य मांगें
सांसद महतो ने रेलवे महाप्रबंधक को कई मांगों की एक सूची प्रस्तुत की, जिनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं:
1. चाकुलिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अर्धनिर्मित सड़क और सुभाष चौक से जी.आर.पी. ऑफिस तक सड़क निर्माण.
2. चाकुलिया के नयाबाजार और पुराना बाजार को जोड़ने वाले रेलवे लाइन के मध्य फुट ओवर ब्रीज (FOB) का निर्माण.
3. चाकुलिया और कोकपाड़ा के बीच चतरोडोभा में आर.यू.बी. का निर्माण.
4. धालभूमगढ़ और कोकपाड़ा के बीच बड़कोला में हॉल्ट का निर्माण.
5. धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 6 के पास फुट ओवर ब्रीज का निर्माण.
6. नरसिंहगढ़ में धालभूमगढ़ स्टेशन और चिरूगोड़ा हॉल्ट के बीच आर.यू.बी. का निर्माण.
7. गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए.
8. सालगाझुरी अंडरपास का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए.
9. टाटानगर-बादाम पहाड़ रेलखंड पर सभी रेलवे गेट्स पर रेल ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो वाहन समेत 40 MT क्वार्ट्जाइट जब्त