जमशेदपुर: दीपावली की रात सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कानू भट्टा में हुई गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
डीएसपी हेड क्वार्टर-1 भोला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भुइयांडीह निवासी दीपक विभाग की हत्या आपसी विवाद के कारण हुई थी। आरोपी अशोक दुबे का अपने दोस्त मुन्ना से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान अशोक ने पिस्तौल तान दी। इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे दीपक को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक दुबे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, 11 नवंबर की शाम एसपी को सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल अपराधी बाबूडीह कब्रिस्तान के पास किसी से मिलने वाला है। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की और प्रेम यादव (27) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में प्रेम ने बताया कि घटना में प्रयुक्त देशी रिवॉल्वर उसके साथी रौशन कुमार (26) के पास है। पुलिस ने रौशन को भी दबोच लिया। रौशन की निशानदेही पर तीसरे आरोपी अंगद मुखी (18) को पकड़ा गया।
तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने भूइयांडीह डंपिंग यार्ड से 1 देशी पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और 5 गोलियां बरामद कीं। सभी आरोपी सिदगोड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान सभी आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो गई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: स्थानीय रोजगार को लेकर आदिवासी मंत्रालय ने दिखाई गंभीरता, आशा लकड़ा ने दिया आश्वासन