
जमशेदपुर: जमशेदपुर के खड़ंगाझार क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर… एक ही रात में तीन-तीन मंदिरों में चोरी की वारदात ने लोगों को हिला कर रख दिया है। शुक्रवार की रात चोरों ने श्री हनुमान मंदिर, श्री वीवीएस गणेश मंदिर और टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मंदिर को निशाना बनाया। आरोप है कि चोरों ने मंदिरों में रखी दान पेटियों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान चुरा लिया।
शिव मंदिर से चांदी का मुकुट, छत्र और नकदी गायब है, वहीं वीवीएस मंदिर में लगे सीसीटीवी में एक चोर अर्धनग्न अवस्था में, हाथ में रॉड लिए मंदिर में प्रवेश करता नजर आया। यहां छह दान पेटियों के ताले तोड़े गए।
भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा कि “ये धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है। पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।” –
सोपोडेरा शिव मंदिर में भी दान पेटी चोरी हुई, जिसमें चार से पांच हजार रुपये होने का अनुमान है। लगातार हो रही इन चोरियों से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Indian Railways: त्योहारों में रेलवे का “Round Trip Package” ऑफर, Ticket Booking पर ऐसे मिलेगी 20% छूट