
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना पुलिस ने 31 जनवरी की रात धातकीडीह निवासी जसीम अहमद की चोरी हुई पिकअप वैन संख्या JH05BQ-3749 को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
गिरफ्तार किए गए युवकों की जानकारी
पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में शेख रमजान, नंदन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक और अब्दुल रहीम शामिल हैं. इनके पास से कांड में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
पुलिस कार्रवाई की जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि कांड के उद्वेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस मामले का उद्वेदन किया और तीनों आरोपियों को चुराई गई पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवकों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं, जिसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: West Singhbhum: शहीद स्थल के पास कैंपर पिकअप वैन चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल