
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर के सामने सोमवार शाम कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), लघु उद्योग भारती और जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने मिलकर “भारतीय सामान—हमारा अभिमान” अभियान के तहत पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया – भारतीय खरीदेंगे, भारतीय बेचेंगे। CAIT के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुरेश सोनथलिया ने कहा कि यह अभियान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश को याद दिलाया जिसमें उन्होंने “दाम कम, दम ज्यादा” के मंत्र के साथ स्वदेशी उत्पादों के निर्माण और अपनाने का आह्वान किया।
सोनथलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर वर्ष 2025 के अंत तक देश में “मेड इन इंडिया” सेमीकंडक्टर चिप्स और नई यूनिट्स की स्थापना की घोषणा की है। इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी जेट इंजन और अंतरिक्ष क्षेत्र में ISRO व MeitY द्वारा बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड सर्किट्स आत्मनिर्भर भारत की गति को और तेज करेंगे।
कोल्हान संगठन मंत्री किशोर गोलछा ने कहा कि “इंडियन गुड्स–आवर प्राइड” अभियान 10 अगस्त से पूरे देश में चल रहा है। अब तक 48,000 से अधिक व्यापारी संगठन इससे जुड़ चुके हैं। पोस्टरों और जनजागरण कार्यक्रमों के जरिए जनता को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सीनियर एडवाइजर भरत वसानी ने कहा कि वैश्विक व्यापार संघर्ष और भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच विदेशी कंपनियों पर निर्भरता भारत के लिए हानिकारक है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर अपने उत्पादन और उपभोग पर भरोसा करना चाहिए। यही आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता का मार्ग है।
समारोह के अंत में उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि भारतीय उत्पादों को अपनाकर वे न केवल व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देंगे, बल्कि देश की आर्थिक शक्ति और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करेंगे।
इस मौके पर भरत वसानी, विनोद शर्मा, सवारमल शर्मा, विकास चंद्र, दिलीप गोयल, महेश सोनथलिया, निलेश वोरा, सत्यनारायण अग्रवाल, आकाश शाह, समीर मकानी, मनोज चेतानी, अधिवक्ता राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार