Jamshedpur: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चलेगा सेवा पखवाड़ा अभियान, भाजपा ने बनाई खास रूपरेखा

Spread the love

जमशेदपुर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की बैठक जिला कार्यालय, साकची में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की और सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि रहे।

सेवा पखवाड़ा: कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
बैठक में तय किया गया कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा में जमशेदपुर महानगर में विभिन्न सामाजिक और जनसेवा कार्यक्रम होंगे। इनमें –
स्वच्छता अभियान
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान
रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर
मोदी के जीवन और उपलब्धियों पर प्रदर्शनी
वोकल फॉर लोकल अभियान और पुस्तकों का वितरण
साथ ही, समाज के प्रबुद्ध वर्ग से संवाद भी आयोजित किया जाएगा।
खेल-कूद और प्रतियोगिताएँ

Advertisement

सेवा पखवाड़ा के दौरान सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता भी होगी। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और खो-खो जैसे खेल शामिल रहेंगे। पंजीकरण 29 अगस्त से शुरू होगा।

इसी तरह, “विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता” भी होगी, जिसमें प्रतिभागी विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर अपनी कला दिखाएंगे। साथ ही मोदी विकास मैराथन भी आयोजित की जाएगी, जिसे वोकल फॉर लोकल, स्वच्छ भारत और नशा मुक्त भारत से जोड़ा जाएगा।

विशेष तिथियों पर कार्यक्रम
25 सितम्बर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती बूथ से जिला स्तर तक मनाई जाएगी।
2 अक्टूबर: गांधी जयंती पर वोकल फॉर लोकल का संकल्प लिया जाएगा, खादी और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दिया जाएगा और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा।

बैठक के बाद सांसद विद्युत वरण महतो का कार्यकर्ताओं ने संसद रत्न पुरस्कार (चौथी बार) मिलने पर जोरदार अभिनंदन किया। उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

सांसद ने कहा – “यह सम्मान जमशेदपुर की जनता और कार्यकर्ताओं का है। यह मेरी नहीं, बल्कि लौहनगरी के हर नागरिक की पूंजी है। मैं यह पुरस्कार जमशेदपुरवासियों को समर्पित करता हूँ और आगे भी पूरी निष्ठा के साथ जनहित में कार्य करता रहूँगा।”

इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप महतो, संजीव सिंह, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, प्रदीप बेसरा, अनिल मोदी, शांति देवी, मिली दास, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

इसे भी पढ़ें : Tata Motors में बोनस समझौते के बाद जोरदार जश्न, अध्यक्ष – महामंत्री का मजदूरों ने किया स्वागत

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Bahragora: बहरागोड़ा CHC में ANM और CHO को मिला ‘स्किल खेल’ का प्रशिक्षण

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) की ओर से सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के लिए एक दिवसीय…


Spread the love

Jharkhand: राज्यपाल के दौरे पर तैनात चौकीदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत – मुआवजे की मांग

Spread the love

Spread the loveचांडिल:  सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर नागासेरेंग चौक के पास राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात चौकीदार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *