
जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र में रविवार को दो नई विकास योजनाओं का विधिवत शिलान्यास विधायक संजीव सरदार द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. ये योजनाएं कुलडीहा और भुटका के चांद भैरव चौक क्षेत्र से जुड़ी हैं, जिनसे ग्रामीणों को वर्षों पुरानी सुविधाओं की कमी से राहत मिलेगी.
कुलडीहा मुख्य पथ से राखामाइंस रेलवे स्टेशन तक की जर्जर सड़क अब मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मरम्मत की जाएगी. इसके लिए ₹41 लाख की स्वीकृति दी गई है.
विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र पोटका के ग्रामीणों के लिए आवागमन का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं. अब उन्हें अच्छी सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.
भुटका स्थित चांद भैरव चौक में वर्षों से लंबित धुमकुड़िया भवन निर्माण की मांग अब पूरी हो रही है. इस भवन के निर्माण पर ₹33 लाख खर्च किए जाएंगे. विधायक ने इसे स्थानीय संस्कृति और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अहम बताया.
शिलान्यास समारोह में विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति से स्वागत किया. इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे निर्माण कार्यों पर सतर्क निगरानी रखें ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.
कार्यक्रम में मुखिया सारजोम मार्डी, अनिमा सिंह, ग्रामप्रधान संजू लाहा, जयप्रकाश भगत, ठाकुर हांसदा, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, झामुमो नेता सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, हितेश भगत, चक्रधर महतो, विधासागर दास, बनमाली महतो, जतिन पात्र, जितराय मुर्मू, लोथरो टुडू, सनातन सोरेन, बादल हेम्ब्रम, अहमद अली समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही.
इसे भी पढ़ें : Jahanabad : जब ‘घुटने’ पर बैठ गए आरक्षी अधीक्षक, फरियादी के पास पहुंच खुद सुनी समस्याएं