
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित यशोदानगर शिव मंदिर के पास रामनवमी जुलूस के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. हाइटेंशन तार की चपेट में आकर चार लोग झुलस गए. घटना के तुरंत बाद सभी को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक की स्थिति गंभीर, बाकी खतरे से बाहर
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, झुलसे हुए चार में से तीन की हालत सामान्य है. लेकिन संजय सिंह नामक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है.
झंडा बन गया हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. कुछ युवक हाथों में झंडा लिए हुए थे. जैसे ही जुलूस शिव मंदिर के समीप पहुँचा, झंडा हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. झंडे में करंट दौड़ते ही पास खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए और झुलस गए.
असावधानी बन सकती है घातक
यह घटना एक बार फिर सावधानी और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता की ओर संकेत करती है. धार्मिक पर्वों के उत्साह में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कई बार भारी पड़ जाती है. प्रशासन एवं आयोजकों को जुलूस मार्ग की गहन जांच और तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: महिलाओं ने आजीविका बढ़ाने को लेकर की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुआ मंथन