Jamshedpur: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का 48वां अधिष्ठापन समारोह संपन्न, नए अध्यक्ष ने संभाली कमान

Spread the love

जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का 48वां अधिष्ठापन समारोह भव्यता, उल्लास और सेवा भावना के साथ बेल्डीह क्लब में आयोजित किया गया। यह अवसर क्लब के सामाजिक योगदान की निरंतरता और नेतृत्व के नये दौर की शुरुआत का प्रतीक बन गया। समारोह में रोटेरियन शुभ्रजीत बसु ने अपने दायित्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कौंटिया को सौंपा। रोटेरियन आर. संतोषी को वर्ष 2025-26 के लिए सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, जो आशा, सेवा और नव संकल्प का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन डी. बी. सुंदर रामम, उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज), टाटा स्टील ने नई कार्यकारिणी को समर्पण और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोटरी जैसे संगठनों की भूमिका समुदाय आधारित पहल, जन-स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक है।

पूर्व अध्यक्ष शुभ्रजीत बसु ने बीते वर्ष की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और इस अवसर पर क्लब की वार्षिक अधिष्ठापन बुलेटिन का भी विमोचन किया गया।

समाज सेवा में रोटरी का अविराम योगदान
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा संचालित प्रमुख सामाजिक परियोजनाओं में शामिल हैं:
टीबी जागरूकता अभियान: स्वास्थ्य शिक्षा और प्रारंभिक जांच के माध्यम से कमजोर वर्गों तक पहुंच।
‘सहेली सेंटर’: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास एवं सहयोग।
सिद्धेश्वर मूक-बधिर विद्यालय सहयोग: विशेष जरूरतों वाले बच्चों को शिक्षा और अवसर प्रदान करना।

समारोह में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर रोटेरियन डी. एन. जेना, कुसुम ठाकुर (सहायक गवर्नर), रोटेरियन शरत चंद्रन (क्षेत्रीय निदेशक), जोन 5 और 6 के क्लबों के अध्यक्ष व सचिव, तथा विजय आनंद मूनका (अध्यक्ष, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सेवा और समर्पण की भावना से हुआ। सभी सदस्यों ने “सेवा से ऊपर स्वयं” के मूलमंत्र को दोहराते हुए समाज के प्रति और भी सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पूर्व सांसद और मंत्री चन्द्रशेखर दुबे का निधन, कांग्रेस ने तीन दिनों के लिए झुकाया पार्टी का झंडा


Spread the love

Related Posts

Bahragora: “नशा नहीं, शिक्षा चुनें” – बहरागोड़ा पुलिस का नशामुक्ति संदेश

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव महुलचूंई में बुधवार को नशा मुक्ति के लिए एक अनोखा अभियान चला. इस पूरे अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद…


Spread the love

Jamshedpur: JNAC बनाम औद्योगिक नगरी समिति – जमशेदपुर में व्यवस्था पर उठे सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर में नई बनाई गई औद्योगिक नगरी समिति (JINC) को लेकर सवालों का सिलसिला थम नहीं रहा. जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और स्वर्णरेखा क्षेत्र ट्रस्ट…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *