Jamshedpur: आंगनवाड़ी कर्मियों के समर्थन में बोले J.P. पांडेय – वेतनमान लागू किए बिना ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ का लक्ष्य अधूरा

रांची:  झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक सह भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत फ्रंटलाइन महिला कार्यकर्ताओं की सराहना पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि केवल सराहना से नहीं, बल्कि हक देने से ही यह अभियान सफल हो सकता है। पांडेय ने कहा, “भूखे भजन न होय गोपाला”, आज देशभर में लगभग 28 लाख आंगनवाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं कुपोषित बच्चों के लिए दिन-रात काम कर रही हैं, लेकिन स्वयं आर्थिक व पोषण संकट से जूझ रही हैं।

पांडेय ने कहा कि जब तक इन सेविकाओं को राज्यकर्मी या राष्ट्रकर्मी का दर्जा और वेतनमान, ग्रेच्युटी तथा अन्य सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक ‘विकसित भारत 2047’ का सपना अधूरा रहेगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार इन आदेशों को लागू करे।

संघ के संयोजक ने कहा कि “कुपोषण मिटाने वाली सेविकाएं स्वयं कुपोषण का शिकार हैं”, यह राष्ट्र के लिए चिंताजनक है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि न्यायालयों के निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी सेविकाओं को सम्मानजनक वेतनमान और दर्जा दिया जाए, ताकि वे सशक्त होकर देश के विकास में योगदान दे सकें।

अंत में पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया तो संघ राज्यभर में आंदोलन को तेज करेगा।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *