
जमशेदपुर: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाउन का जीर्णोद्धार कार्य गत वर्ष आरंभ हुआ था. सोमवार को इस पुनीत कार्य का एक वर्ष पूरा हुआ. इस उपलक्ष्य में प्रथम जीर्णोद्धार समारोह का आयोजन पूरे विधि-विधान से किया गया.
प्रमुख यजमान के रूप में साकेत गौतम और उनकी धर्मपत्नी पूजन में सम्मिलित हुए. सह-यजमानों में अमृता मिश्रा, ममता सिंह और नागेंद्र सिंह ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया.
दिन भर चला पूजन और हवन का क्रम
सुबह साढ़े 9 बजे शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. फिर गौरी-गणेश पूजन के पश्चात भगवान गणेश, श्री हनुमान, माता काली की पूजा की गई. माता काली की प्रतिमा के समक्ष दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. तत्पश्चात शिवालय में भगवान शिव व उनके परिवार की पूजा कर रुद्राभिषेक संपन्न हुआ. अंत में श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा के दौरान विष्णु सहस्रनाम का पाठ 11 ब्राह्मणों द्वारा किया गया.
पूजन पूर्ण होने के बाद हवन, पुष्पांजलि, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ. यह अनुष्ठान सायं 4 बजे तक चला.
विधायक सरयू राय ने कराया ब्राह्मणों को भोग
पूरे आयोजन के दौरान उपस्थित ब्राह्मणों को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने स्वयं भोजन कराया. प्रमुख ब्राह्मणों में विनोद पांडेय, प्रकाश पांडेय उर्फ धनजी, अजय तिवारी, राकेश ओझा, श्याम मिश्रा, वीरेंद्र तिवारी, राजेश उपाध्याय, धीरज पांडेय, प्रवीण वैदिक व घनश्याम मिश्रा प्रमुख रहे.
जल्द होगी कालीयंत्र और श्रीयंत्र की स्थापना
विधायक सरयू राय ने कहा कि बीते एक वर्ष में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण, मां काली, भगवान शिव, श्री गणेश और हनुमान जी की कृपा से मंदिर का कायाकल्प हुआ है. अभी भी कुछ कार्य शेष हैं. मंदिर को एक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आम जन को कर्मकांड की बारीकियों को समझाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पूजा केवल एक रस्म न रहकर भावपूर्ण क्रिया बन सके. शीघ्र ही मंदिर परिसर में कालीयंत्र व श्रीयंत्र की स्थापना भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रखंड व मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन को किया जा रहा है सशक्त : आनंद बिहारी दुबे