
जमशेदपुर: आज, स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रान्त की प्रांतीय परिषद की बैठक तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य के 24 जिलों से 54 दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्जन से हुआ.
बैठक के प्रमुख विषय और उद्देश्यों पर विमर्श
बैठक में कार्यकर्ताओं के कौशल विकास, देशप्रेम और संगठन के प्रति समर्पण को बढ़ाने, स्वदेशी मेला, स्वावलंबी भारत अभियान और भारत की टोटल फर्टिलिटी रेट में गिरावट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को यह प्रेरणा दी गई कि वे संगठन के लिए अपने कार्य में निरंतर सुधार करें और देशहित में अपनी भूमिका को मजबूती से निभाएं.
संगठनात्मक मजबूती के लिए सतीश कुमार का मार्गदर्शन
बैठक के मुख्य मार्गदर्शक, अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में कार्यकर्ता का कौशल तभी विकसित हो सकता है, जब वह प्रवास करें, अपने विचारों को समझें और दूसरों को समझाने की कला सीखें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्वदेशी विचारों का प्रचार-प्रसार अपने घर से ही शुरू करें ताकि समाज इसे समझ सके और उसका अनुसरण कर सके.
स्वदेशी मेले और उद्यमिता पर जोर
सतीश कुमार ने स्वदेशी मेले को देशभर में फैलाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि पिछले साल कुल 144 स्वदेशी मेलों में लगभग 48 लाख लोगों ने भाग लिया और स्वदेशी विचारों को समर्थन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को झारखंड के प्रत्येक जिले में चल रहे स्वावलंबन केंद्रों को और सक्रिय बनाना चाहिए, ताकि लोग उद्यमिता की दिशा में प्रेरित हो सकें.
भारत की प्रजनन दर पर विशेष ध्यान
सतीश कुमार ने WHO द्वारा निर्धारित कुल प्रजनन दर के न्यूनतम मानक 2.1 के आंकड़ों को साझा करते हुए कहा कि भारत की प्रजनन दर अब पहली बार विश्व मानक से कम हो गई है. उन्होंने इस स्थिति को चिंता का विषय बताते हुए नागरिकों से अपील की कि वे कम से कम तीन बच्चे पैदा करें, ताकि भविष्य में देश में युवाओं की कमी न हो और देश की विकास गति बनी रहे.
अन्य मार्गदर्शकों और कार्यकर्ताओं का योगदान
बैठक में अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख बंदे शंकर, क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय, क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र सिंह और प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर मनोज सिंह, अंजनी सिन्हा, ज्ञानदेव टुड्डू, मनोज कुमार, विष्णु सिंह, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, हिमांशु कुमार, अनिल राय, संजीत प्रामाणिक, देव कुमार, मनोज सकुजा, संजीत सिंह, मुकेश ठाकुर, विकास साहिनी जैसे दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मनोनित जनसुविधा प्रतिनिधियों ने की बैठक, इन मामलों पर हुआ संवाद