
जमशेदपुर : जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम के सभी अंचल कार्यालयों में नागरिकों की भूमि संबंधी शिकायतों के समाधान हेतु हर कार्यदिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य भूमि विवादों का शीघ्र निपटारा करना और आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देना है।
गुरुवार को विभिन्न अंचलों में हुई जनसुनवाई के दौरान कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 35 मामलों का निपटारा मौके पर ही संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कर दिया गया, जबकि 2 आवेदन अभी प्रक्रियाधीन हैं।
अंचल स्तर पर चल रही इस पहल के तहत अब तक कुल 476 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 412 मामलों का निपटारा सफलतापूर्वक किया गया है, जबकि शेष 58 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है।
जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि भूमि संबंधी समस्याओं को तेजी से और निष्पक्ष तरीके से सुलझाया जाए। यह व्यवस्था न केवल प्रशासन में पारदर्शिता लाने का कार्य कर रही है, बल्कि आम लोगों का विश्वास भी मजबूत कर रही है।
तो अब हर कार्यदिवस में दोपहर 1 से 2 बजे तक अपने अंचल कार्यालय पहुंचें और अपनी समस्या का समाधान करवाएं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कल जिले के 20 पंचायतों में लगेगा बैंकिंग शिविर, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ