Jamshedpur: बागबेड़ा में कार में आग लगाने की कोशिश, अज्ञात अपराधियों ने मचाया आतंक

जमशेदपुर:  बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में शनिवार रात करीब 9:30 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। स्थानीय निवासी और SIS सिक्योरिटी में कार्यरत नितेश कुमार श्रीवास्तव की कार (JH05S 6999) पर कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया।

संयोग से पास से गुजर रहे एक राहगीर ने आग लगती देख तुरंत घर का दरवाजा खटखटाया। नितेश और परिवार के सदस्यों ने मिलकर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया।

नितेश ने बताया कि इस घटना में उनकी कार को काफी नुकसान हुआ है। वहीं पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और 112 नंबर पर कॉल की।

नितेश ने यह भी बताया कि लगभग 10 दिन पहले उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया था, जिसके बाद से परिवार लगातार डर के माहौल में है। अब उन्हें डर है कि भविष्य में उनकी जान और संपत्ति भी खतरे में पड़ सकती है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और अज्ञात अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Kharagpur: बालीचक स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से टकराई मालगाड़ी, मचा हड़कंप

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: सिविल डिफेंस ने मनाया 63वां रेजिंग डे, आपदा प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी पर जोर

जमशेदपुर:  सिविल डिफेंस ने 6 दिसंबर 2025 को बिस्टुपुर स्थित अपने कार्यालय में 63वां रेजिंग डे मनाया। यह दिवस हर साल नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति से निपटने…

Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में आवारा पशुओं पर शुरू होगा अभियान, प्रशासन ने बनाई विशेष टीम

जमशेदपुर:  शहर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या को लेकर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड और पंचायत प्रतिनिधियों ने आज भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *