
जमशेदपुर: आदिम झारखंड वैष्णव (बैरागी) समिति के बैनर तले आयोजित “महा सम्मेलन सह वैष्णव मिलन कुंज उत्सव” की तैयारियां ग्रीन सिटी, डोमजुड़ी में जोरों पर हैं. यह भव्य आयोजन 9 फरवरी को संपन्न होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
नगर कीर्तन एवं शोभायात्रा से होगी शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे गोविंदपुर रेलवे स्टेशन से डोमजुड़ी ग्रीन सिटी तक नगर कीर्तन एवं शोभायात्रा से होगी. शोभायात्रा में 108 राधारानी एवं गोपियां अपनी शंखध्वनि से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं मेधावी छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. आयोजन समिति के सदस्य राकेश दास ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यह आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस बार भी क्षेत्र के लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
भजन-कीर्तन से बंधेगा समां
इस अवसर पर बांकुड़ा के सुप्रसिद्ध सुगंठि लीला कीर्तनिया, भजन गायिका शताब्दी दास और श्रीखोल सम्राट अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे. भक्तिमय वातावरण के बीच श्रद्धालुओं के लिए दोपहर 12 से 1 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. इस आयोजन से क्षेत्र में भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: वार्षिक समारोह में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक