
जमशेदपुर: श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर शिवभक्तों को भक्तिरस में सराबोर करने हेतु श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा 21 जुलाई को भव्य भजन संध्या एवं महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों की विधिवत शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई।
गुरुवार को आयोजन स्थल ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में संघ के सभी सदस्य एकत्र हुए। भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन पंडित विकास पांडेय ने किया, जबकि पूजा-अर्चना की अगुवाई संघ के अरविंद कुमार ने की।
इस वर्ष आयोजन को पहले से अधिक भव्य बनाने के लिए स्थान परिवर्तन किया गया है। पूर्व में यह आयोजन ओल्ड बाराद्वारी मैदान, साकची में होता था, जिसे इस बार ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में स्थानांतरित किया गया है। संघ के अरविंद कुमार ने बताया कि भक्तों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
भजन संध्या की खास विशेषता यह है कि इस दिन मुंबई के प्रख्यात भजन गायक रितेश पांडेय और बिहार की सुप्रसिद्ध गायिका सिद्धि पाठक अपनी सुमधुर वाणी से शिवभक्तों को भावविभोर करेंगे। मंच पर भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान विशाल महा भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। संघ के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक की जाएगी।
आयोजन की सफलता हेतु संघ के सभी सदस्य तन-मन-धन से तैयारियों में जुट गए हैं। भूमि पूजन के अवसर पर पंकज साव, बालकृष्ण, जितेंद्र, रणवीर मंडल, मुनीम, अजीत, मंजीत, विकास, रवि, रंजीत, राजभुवन, राजू, मनोज, विशाल, बापी, सोनू, संतोष, पवन, अमित, दिलीप, बिट्टू सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गृह ऋण स्वीकृति में तेजी लाने की पहल, बैंकों को 30 दिनों में फाइल स्वीकृति का अल्टीमेटम