
जमशेदपुर: आज शाम 8 बजे शहर की साध-संगत साकची नमन कार्यालय के समीप, कालीमाटी रोड पर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की ऐतिहासिक शहीदी यात्रा का भावपूर्ण अभिनंदन करेगी।
कार्यक्रम से जुड़े काले ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे इतिहास, संघर्ष और बलिदान का जीवंत प्रतीक है। हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी ने संपूर्ण मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वे अन्याय और अत्याचार के आगे कभी नहीं झुके और सत्य के मार्ग पर अडिग खड़े रहे।
गुरु महाराज के साथ भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला जी ने भी अपने प्राण न्योछावर किए। इतिहास गवाह है कि औरंगज़ेब जैसी क्रूर सत्ता भी गुरु तेग बहादुर जी के संकल्प को तोड़ नहीं सकी। उन्होंने न केवल कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा दी बल्कि पूरे सनातन धर्म की रक्षा की।
गुरु तेग बहादुर जी का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है— “सत्य के मार्ग पर चलना ही सच्चा धर्म है, अन्याय और अत्याचार के आगे कभी न झुकना।”
उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
आज रात यह पावन यात्रा जब साकची नमन कार्यालय से गुजरेगी, तब सभी वर्ग, धर्म और समाज के लोग मिलकर गुरु महाराज का स्मरण और अभिनंदन करेंगे। काले ने जमशेदपुरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और श्रद्धा-सुमन अर्पित करें।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नामदा और आसपास की बस्तियों में पेयजल को लेकर अफवाहों से रहें सावधान – सुबोध श्रीवास्तव