
जिले के 72 केदो पर 10वीं और 12वीं के 44000 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च को समाप्त होंगी. दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह के सत्र में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
जिले में 72 परीक्षा केदो पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 72 परीक्षा केंद्र जबकि इंटर की परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. मैट्रिक की पहली और इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जिला शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया है। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 25,380 जबकि इंटर की परीक्षा में कुल 22,256 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
4 मार्च से शुरू होगी प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट की परीक्षाएं
3 मार्च 2025 को बोर्ड की परीक्षा खत्म होगी, जिसके बाद 4 मार्च 2025 से मैट्रिक एवं इंटर दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल की परीक्षा एवं इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा 20 मार्च 2025 तक चलेगी. मैट्रिक में इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा कराई जाएगी. ये सारे विषयों में कराया जाएगा. इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा कुल 20 अंक की होगी. यह परीक्षा स्कूल लेवल पर कराया जाएगा. वही इंटर में प्रैक्टिकल फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, ज्योग्राफी इन सारे विषयों में कुल 30 अंक के प्रैक्टिकल की परीक्षा कराई जाएगी एवं बोर्ड की परीक्षा में लिखित परीक्षा इन विषयों में 70 नंबर की ही होगी. वैसे विषय जिसमें प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं होती है. वहीं इंटर में उन विषयों में इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा कराई जाएगी. इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा कुल 20 अंकों की होगी एवं ये सभी विषय में कराया जाएगा। जिसमें प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं होती है। एवं बोर्ड की परीक्षा में लिखित परीक्षा 80 अंकों का कराया जाएगा.
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद शुरू होगी आठवीं और नवीन की बोर्ड परीक्षा
आठवीं और नवीन की बोर्ड परीक्षा जनवरी माह में होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया है. अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी है. स्कूलों में एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया चल रही है. 10 तक सभी स्कूलों को एडमिट कार्ड बांटने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद 11 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी. 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद ही आठवीं और नवीन की बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी होने की संभावना है. विभाग की ओर से अभी नई तिथि जारी नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ेः Patamada : राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन