जमशेदपुर: आदित्यपुर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक सूरज शेख की मौत हो गई। सूरज आदित्यपुर-2 के गायत्री स्कूल के पास का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, सूरज अपने गांव मुर्शिदाबाद से टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से जमशेदपुर लौट रहा था। आदित्यपुर स्टेशन पहुंचने के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और घायल सूरज को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी हालत नाजुक बनी रही और कुछ घंटों बाद उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सूरज के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां मातम का माहौल छा गया। शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि सूरज ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा या किसी धक्के के कारण हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े न हों और यात्रा के दौरान सतर्क रहें।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: DC Lounge सैलून में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रॉड बरामद