
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा शनिवार को जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित न्यू कुमरूम बस्ती में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया, जबकि इसमें जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए.
दल ने इलाके में गहन भ्रमण कर स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया.
स्थानीय लोगों ने सबसे प्रमुख समस्या के रूप में पेयजल संकट को सामने रखा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक पानी टंकी तो है, लेकिन रखरखाव के अभाव में पाइपलाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
इसके कारण पानी का रिसाव लगातार होता रहता है और दूर-दराज व ऊंचे इलाकों तक पर्याप्त जलप्रवाह नहीं पहुंचता.
अधूरी सुविधाएं: टूटी सड़कें, बुझी लाइटें और जर्जर नालियां
बस्तीवासियों ने नेताओं को बताया कि क्षेत्र में:
स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिनकी मरम्मत आवश्यक है
हाई मास्क टावर बंद पड़े हैं
सड़कें जर्जर हो चुकी हैं
नालियों का निर्माण और नियमित सफाई नहीं होती
ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व फॉगिंग जैसे स्वास्थ्य उपायों की कमी है
साथ ही, सामुदायिक भवन की जरूरत और स्थानीय फुटबॉल मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग भी लोगों ने रखी.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि डिमना पहाड़ से आने वाला बरसाती पानी बस्ती में जलजमाव की गंभीर स्थिति पैदा करता है. इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं.
जद (यू) नेताओं ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि वे सभी समस्याओं को संबंधित विभागों के समक्ष रखेंगे और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर पार्टी हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहेगी.
इस अभियान में जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव विकास साहनी, मृत्युंजय सिंह, प्रवक्ता आकाश शाह, मानगो नगर अध्यक्ष लालू गौड़, संजय सिंह, परविंदर राम, नीरज सिंह, योगेंद्र साहू, अभिजीत सेनापति, राहुल तिवारी, सुशील महतो, सोनू सिंह, मनोज राय समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कांग्रेस ने दी पूर्व सांसद ददई दुबे को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि