Jamshedpur: मजदूर दिवस पर JDU करेगा कार्यकर्ताओं को सम्मानित, तीन प्रखंड अध्यक्षों का हुआ मनोनयन

Spread the love

जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक मुसाबनी में आयोजित हुई. बैठक में 1 मई मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई. भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की. सभी ने समारोह को सफल बनाने के लिए सक्रिय योगदान का संकल्प लिया.

तीन प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन
बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए तीन प्रखंडों के अध्यक्षों का मनोनयन किया. धालभूमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुरज साव, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में नवीन गिरी और घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष के रूप में शुभम सोनी को दायित्व सौंपा गया.

इसी क्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चंद्रपति, अजय कुमार पांडा, मन्मथ दास और संजीव गुप्ता को जिला कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया.

नेताओं ने दिया मार्गदर्शन
बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गणेश नायर ने की. इस अवसर पर जद (यू) जिला समन्वयक विजय सिंह और जिला कोषाध्यक्ष संजीव सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और मजदूर दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.

कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां
बैठक में रितेश कुमार महतो, सावन महाली, लाल बहादुर, गणेश कुमार सिंह, मन्मथ नायक, संजीत गुप्ता, मनीष नायक, डिविजन महतो, जगदीप कालिंदी, यश अग्रवाल, अरसे दस, रवि राज, कुश कुमार, रोहित नायक, अमर पातर, अनिरुद्ध भक्त, यश महतो, उत्तम प्रसाद, प्रिंस कुमार, जयप्रकाश कालिंदी और कुणाल सरदार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सभी कार्यकर्ताओं को 1 मई को बिष्टुपुर स्थित मिलनी हॉल में आयोजित मजदूर सम्मान समारोह की तैयारी और जिम्मेदारियों का स्पष्ट रूप से बंटवारा किया गया. तय हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समारोह में भाग लेंगे और इसे ऐतिहासिक सफलता दिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें : Saraikela: ग्राम सभा में हुआ लक्ष्मी इंटरप्राइजेज का विरोध, ग्रामीणों ने जताई गहरी नाराजगी


Spread the love

Related Posts

Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


Spread the love

Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

Spread the love

Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *