
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर-2 प्रखंड अंतर्गत बेलियाबेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वैन जब्त किए, जिनमें कुल आठ गायों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के आंबी इलाके में गुरुवार देर रात पुलिस ने नियमित गश्ती के दौरान इन वाहनों को संदिग्ध स्थिति में देखा और रोक कर तलाशी ली। तलाशी में दोनों वैन से आठ गायें बरामद हुईं, जिन्हें कथित रूप से तस्करी के लिए ओडिशा ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं –
निमाई हेम्ब्रम (निवासी: पाढ़ाडीहार, बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र)
गुरुप्रसाद मल्लिक (निवासी: तालग्राम, बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र)
पुलिस ने दोनों चालकों को शुक्रवार को झाड़ग्राम कोर्ट में पेश किया।
गौशाला भेजी गईं बरामद गायें
बरामद गायों को सुरक्षित रूप से पास की गौशाला में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ये मवेशी ओडिशा राज्य में तस्करी की नीयत से ले जाए जा रहे थे। बेलियाबेड़ा पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई को स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासनिक हलकों में सराहना मिल रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह के संगठित तस्करी गिरोहों के खिलाफ इसी प्रकार कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह एक बड़ा संगठित तस्करी रैकेट है, और इसमें और कौन-कौन लोग संलिप्त हो सकते हैं। जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र