
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले में लोक संस्कृति एवं जनजातीय संस्कृति केंद्र तथा जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय लोक कलाकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में पारंपरिक लोक कला की विविध छटाओं ने मंच पर अपनी रंगीन उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में झाड़ग्राम सांसद, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, अनुमंडल मजिस्ट्रेट, परियोजना अधिकारी (जनजातीय विकास व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग), जिला परिषद के कार्यकारी निदेशक, नगरपालिका प्रमुख सहित लोक संस्कृति एवं जनजातीय संस्कृति केंद्र के सदस्य डॉ. शिवशंकर सोरेन ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
योजनाओं पर हुई चर्चा
इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों –
निर्वाचन विभाग
वन विभाग
पशुधन विकास विभाग
समाज कल्याण विभाग
बाल संरक्षण इकाई
खाद्य नियंत्रण विभाग
द्वारा संचालित योजनाओं पर भी गंभीर चर्चा की गई। अधिकारियों ने लोक कलाकारों और आमजनों को इन योजनाओं की जानकारी देने और उनके लाभ सुनिश्चित कराने के प्रति संकल्प जताया।
सम्मेलन के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और नगरपालिका क्षेत्रों से आए 200 से अधिक लोक कलाकारों ने जनजातीय गीत, नृत्य और वाद्य प्रस्तुति से समां बांधा। कार्यक्रम में पाइका नृत्य, संथाली लोकगान, पारंपरिक वादन और नाट्य कला की झलक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के अन्नदाता आंदोलन की राह पर, 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल