झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, पर्यावरण और सड़क सुरक्षा पर दिया जोर

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को गिरिडीह के समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. उनके आगमन पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. परिसदन भवन में उन्हें जिला प्रशासन की ओर से गॉड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.

 

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष ने युवाओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा, “एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को हेलमेट, सीट बेल्ट, और अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है. एलईडी जागरूकता वैन के जरिए इस संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाया जा रहा है.”

 

पर्यावरण संरक्षण पर जोर
पौधारोपण के दौरान उन्होंने कहा कि सुनहरे और सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आमजन से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की ताकि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखा जा सके.

उपायुक्त ने किया वृक्षारोपण
इस अवसर पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भी पौधारोपण किया और दूसरों को इस कार्य में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है. जिला प्रशासन विभिन्न सरकारी संस्थानों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण कर इस अभियान को सफल बनाने में जुटा है.”

सामूहिक प्रयासों का महत्व
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के सहयोग से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सामूहिक प्रयासों से ही इसे सफल बनाया जा सकता है.
इस दौरान जिला प्रशासन की टीम, जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल थे, कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

इस पहल ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर किया बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश में युवक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *