
रांची: राजधानी रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. इसमें झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, संबंधित मंत्रिगण, मुख्य सचिवों सहित कुल 199 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाई. उनके साथ राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर एवं मंत्री दीपक बिरुवा भी उपस्थित रहे. बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग और पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से शिष्टाचार भेंट की.
बैठक में क्षेत्रीय विकास, आपसी समन्वय, आंतरिक सुरक्षा और केंद्र-राज्य संबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. चारों राज्यों के मुख्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए.
अमित शाह की भाजपा नेताओं संग गोपनीय बैठक
बैठक के उपरांत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण और गोपनीय बैठक की. दिल्ली रवाना होने से पहले हुई इस बैठक में संगठनात्मक रणनीति, आगामी चुनावी तैयारियों और राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से विमर्श किया गया.
इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की मौजूदगी रही. सूत्रों के अनुसार, इसमें झारखंड एवं बिहार की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हुई. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड भाजपा नेताओं की भूमिका पर भी मंथन किया गया.
गृहमंत्री शाह ने नेताओं को संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने, केंद्र सरकार की योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने तथा जनता से संवाद बढ़ाने की सलाह दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर पार्टी के कार्यक्रमों को सक्रिय करने और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.
बुधवार देर शाम रांची पहुंचे गृहमंत्री शाह का भव्य स्वागत बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, रविंद्र राय और आदित्य साहू सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया. उनका यह दौरा आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों और संभावित चुनावी समीकरणों के संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचे, मुख्यमंत्री ने स्वागत किया