
जमशेदपुर: 9 से 16 अप्रैल तक पांडिचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित 40 वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सफलतापूर्वक बेहतर प्रदर्शन के साथ झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की बालक और बालिकाओं की 32 सदस्यों की टीम जिसमें बालक वर्ग के हेड कोच मोहम्मद आरिफ आफताब , असिस्टेंट कोच किंकर कृष्णा टीम , मैनेजर विशाल दास बालिका टीम के मुख्य प्रशिक्षक निजाम अली, टीम मैनेजर शांत मिश्रा के आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को टाटानगर स्टेशन पर आगमन हुआ । जहां गर्म जोशी के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
इसके उपरांत खिलाड़ियों के विशेष सम्मान हेतु जमशेदपुर के कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल के सभागृह में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया हुआ। सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल (संगठन) के निर्देशक शरद चंद्रन नायर, विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने शिक्षाविद डॉक्टर के के ओझा , समाजसेवी एवं खेल प्रेमी मुख्तार आलम खान , झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह , सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने पूरी टीम के झ खिलाड़ियों का गर्म जोशी से अभिनंदन किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में जिनमें मुख्य रूप से साहिल कुमार, प्रत्यूष कुमार, जितेश कुमार और आनंद कुमार को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शरद चंद्र नायर ने नगद पुरस्कार और उपहार देकर सम्मानित किया ।
बेहतर प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने झारखंड टीम के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दिया और भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर प्रदर्शन करने हेतु अपनी शुभकामना दिया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि शरद चंद्रन नायर ने झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन को हर संभव सहयोग करने और मजबूत करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान स्वागत संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन झारखंड बास्केटबॉल के एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह ने दिया। संचालन एसके शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान युवा बालक और बालिकाओं के सभी खिलाड़ी के साथ काफी संख्या में अभिभावक और दर्शक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह, सचिव जेपी सिंह , कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी , तकनीकी प्रमुख मोहम्मद आरिफआफताब , जलाल शेख,मोहम्मद निजाम,सबानूल हक मोहम्मद अजहर, अमित कुमार, सुप्रिया करन, अंजलि सौरभ, दीपक साह, विशाल कुमार, अरहान, युवा बलाक टीम के कप्तान साहिल कुमार बोदरा कप्तान बालिका वर्ग भावना उपाध्याय , आदित्य राज , प्रत्यूष कुमार , आदित्य राज , मोहम्मद रेहान अली, आनंद कुमार मिश्रा , आदित्य कुमार, साहिल कुमार बोदरा, लक्ष्य वर्मा, तात्या रवि ,उदय नायर, प्रियांशी गुप्ता नेहा
इसे भी पढ़ें : Baharagora: बनियाकुंदर चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे