
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में दावा किया कि उन्हें मनाली स्थित उस घर के लिए एक लाख रुपये का मासिक बिजली बिल मिला है, जहां वे रहती भी नहीं हैं. उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. अब हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने उनके दावे को खारिज करते हुए जवाब दिया है.
HPSEBL ने स्पष्ट किया कि कंगना के मनाली स्थित घर का बिजली बिल एक लाख रुपये नहीं है, बल्कि जनवरी और फरवरी 2025 का कुल बिल 90,384 रुपये था. इसमें 32,287 रुपये का पूर्व बकाया भी शामिल था.
सुक्खू सरकार पर कंगना का निशाना
9 अप्रैल को मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीं कंगना रनौत ने लोगों से संवाद के दौरान बिजली बिल का जिक्र करते हुए प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मैं उस घर में नहीं रहती फिर भी मुझे एक लाख रुपये का बिल मिला है. यह बहुत खराब स्थिति है.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
HPSEBL ने उनके इस बयान को “पूरी तरह गलत और भ्रामक” बताया. बोर्ड के अनुसार, जनवरी और फरवरी में उनके आवास की खपत 14,000 यूनिट रही, जिससे यह बिल बना. यह खपत प्रति माह औसतन 5,000 से 9,000 यूनिट के बीच रही.
अक्टूबर-दिसंबर के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं किया था. इस अवधि में उनके घर का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था, जो लंबित रहा.
HPSEBL के अनुसार, जनवरी-फरवरी का भुगतान 28 मार्च को किया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि कंगना को हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली बिजली सब्सिडी का लाभ भी मिलता है.
इसे भी पढ़ें : Tahawwur Rana 26/11 Mumbai Attack: भारत लाया जा रहा है 26/11 हमलों का सहयोगी तहव्वुर राणा,जान का खतरा बताकर मांगी थी छूट