
देवघर: देवघर के श्रावणी मेला क्षेत्र स्थित मानसरोवर तट के समीप शनिवार देर रात एक कांवरिया की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक पुरुष श्रद्धालु की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. यह घटना रात करीब 9:15 बजे की बताई जा रही है जब धोबी घाट के पास एक लगभग 40 वर्षीय कांवरिया लघुशंका के लिए सड़क किनारे रुका था और अचानक जमीन पर गिर पड़ा.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में उमड़ेगा जनसैलाब, DC-SP ने संभाली कमान
घटनास्थल के पास ही एक बिजली का पोल था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि श्रद्धालु को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, यह अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.
आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाया और उसे सदर अस्पताल भेजवाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है, इसलिए मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है. प्रशासन की ओर से मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. यदि करंट लगने की बात सत्य पाई जाती है तो यह मेला क्षेत्र में बिजली सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: दो दिवसीय देवघर जिला शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल आज