खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के बालीचक स्टेशन पर रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। करीब सुबह 9 बजे एक मालगाड़ी पांच नंबर लूप लाइन पर प्रवेश करते समय नियंत्रण खो बैठी और अपने इंजन व दो डिब्बों के साथ प्लेटफॉर्म से जा टकराई।
टक्कर की आवाज़ इतनी तेज थी कि स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि राहत की बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम शुरू होते ही ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रोका गया, जिसे निरीक्षण के बाद फिर से बहाल कर दिया गया।
रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि इसकी वजह हो सकती है। फिलहाल पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।