खड़गपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे का खड़गपुर मंडल अपने क्षेत्र में सुरक्षित जल आपूर्ति और स्वच्छता सुनिश्चित करने के प्रयास तेज़ कर रहा है। रेलवे ने इन पहलों के जरिए परिचालन उत्कृष्टता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
मंडल की इंजीनियरिंग टीम ने खड़गपुर स्टेशन पर हाइड्रेंट पाइप का सफलतापूर्वक रखरखाव और सुरक्षित संचालन किया। इससे रिसाव और अन्य खतरों को कम करते हुए यात्रियों और रेलवे कर्मियों के लिए स्थिर जल आपूर्ति सुनिश्चित हुई।
अधिकारियों ने खड़गपुर सेटलमेंट क्षेत्र में जल उपचार संयंत्र का गहन निरीक्षण किया। निस्पंदन प्रणाली, जल गुणवत्ता मापदंड और हाइपोक्लोराइट उत्पादन तथा लौह निष्कासन संयंत्र की समीक्षा की गई। इससे रेलवे प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन लौह-मुक्त, कीटाणुरहित और सुरक्षित जल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
खड़गपुर और मेचेदा स्टेशनों पर “अमृत संवाद” सत्र आयोजित किए गए। रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने स्वच्छता, कूड़ा-कचरा प्रबंधन और स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप स्टेशन परिसर की सफाई बनाए रखने का संकल्प लिया।
यह पहल रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, जल सुरक्षा सुनिश्चित करने और कर्मचारियों व यात्रियों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।