Kharagpur: खड़गपुर रेलवे में जल उपचार संयंत्र का निरीक्षण, हाइड्रेंट पाइप से मिल रहा साफ़ पानी

खड़गपुर:  दक्षिण पूर्व रेलवे का खड़गपुर मंडल अपने क्षेत्र में सुरक्षित जल आपूर्ति और स्वच्छता सुनिश्चित करने के प्रयास तेज़ कर रहा है। रेलवे ने इन पहलों के जरिए परिचालन उत्कृष्टता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।

मंडल की इंजीनियरिंग टीम ने खड़गपुर स्टेशन पर हाइड्रेंट पाइप का सफलतापूर्वक रखरखाव और सुरक्षित संचालन किया। इससे रिसाव और अन्य खतरों को कम करते हुए यात्रियों और रेलवे कर्मियों के लिए स्थिर जल आपूर्ति सुनिश्चित हुई।

अधिकारियों ने खड़गपुर सेटलमेंट क्षेत्र में जल उपचार संयंत्र का गहन निरीक्षण किया। निस्पंदन प्रणाली, जल गुणवत्ता मापदंड और हाइपोक्लोराइट उत्पादन तथा लौह निष्कासन संयंत्र की समीक्षा की गई। इससे रेलवे प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन लौह-मुक्त, कीटाणुरहित और सुरक्षित जल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

खड़गपुर और मेचेदा स्टेशनों पर “अमृत संवाद” सत्र आयोजित किए गए। रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने स्वच्छता, कूड़ा-कचरा प्रबंधन और स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप स्टेशन परिसर की सफाई बनाए रखने का संकल्प लिया।
यह पहल रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, जल सुरक्षा सुनिश्चित करने और कर्मचारियों व यात्रियों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

Related Posts

Jhargram: झाड़ग्राम के तीन साल के ‘वंडर किड’ ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाया नाम

झाड़ग्राम:  संकराइल ब्लॉक के बनपुरा गांव का मात्र तीन वर्ष पाँच महीने का नन्हा अभ्रदीप सेन अपनी अद्भुत प्रतिभा से सबको हैरान कर रहा है। उसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स…

Spread the love

Jhargram: झाड़ग्राम में ED का बड़ा छापेमारी अभियान, अभिषेक पात्र के घर छापा

झाड़ग्राम:   झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर प्रखंड के आठांगी गांव में सोमवार सुबह अचानक तनाव बढ़ गया, जब एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की। सूत्रों के अनुसार,…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *