
चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के विभिन्न प्रिमिटिव ट्राइबल ग्रुप (पीटीजी) गांवों में 16 मई से 31 मई तक विशेष स्वास्थ्य एवं आधार पंजीयन/अद्यतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह अभियान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है. इसका उद्देश्य दूरवर्ती और वंचित समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और डिजिटल पहचान से जोड़ना है.
आदिम जनजातियों के लिए स्वास्थ्य सेवा की विशेष व्यवस्था
इन शिविरों में विशेष रूप से पीटीजी समुदाय के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श और दवा वितरण की व्यवस्था की गई है. डॉक्टरों की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, बुखार, त्वचा रोग, कुपोषण आदि की जांच की जाएगी. साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण संबंधी परामर्श और विशेष चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध होंगी.
आधार पंजीयन और अपडेट की सुविधाएं भी
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आधार पंजीयन और अद्यतन का कार्य भी इन शिविरों में किया जाएगा. जिन लोगों का अब तक आधार पंजीयन नहीं हुआ है, या जिनके विवरण में त्रुटियां हैं, उन्हें जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट आदि सुधारने की सुविधा दी जाएगी. यह शिविर डिजिटल समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
सरकारी सेवाओं की पहुँच को लेकर प्रशासनिक संकल्प
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इन शिविरों के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि पीटीजी समुदाय के लोग भी अन्य नागरिकों की तरह सरकारी योजनाओं और सेवाओं से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे ग्रामीणों को शिविरों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
स्थानीय समुदायों में उत्साह
इस अभियान को लेकर पीटीजी गांवों में उत्साह का माहौल है. बड़ी संख्या में ग्रामीणों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है. स्थानीय लोग इस पहल को स्वागतयोग्य और समयानुकूल मान रहे हैं.
शिविरों का कार्यक्रम और स्थान
बांधडीह (चेलियामा) – 16 मई 2025
फाड़ेगा सबर बस्ती (चेलियामा) – 20 मई 2025
बिंदुबेडा (चेलियामा) – 23 मई 2025
खड़ियाडीह (बारेडा) – 26 मई 2025
सबर बस्ती सामानपुर – 27 मई 2025
बुरूडीह (बारेडा) – 28 मई 2025
टेंटलो सबर बस्ती (टेंगाडीह) – 30 मई 2025
फाड़ेगा (चेलियामा) – 31 मई 2025
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में अब दवाएं भी होगी डिजिटल, जानिए झारखंड सरकार का नया आदेश