
नई दिल्ली: अगर आप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. ISRO ने असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद और योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 16 पद भरे जाएंगे. पदों के अनुसार आवश्यक योग्यता इस प्रकार है:
असिस्टेंट (2 पद) – ग्रेजुएशन अनिवार्य.
ड्राइवर (10 पद) – 10वीं पास, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव आवश्यक.
फायरमैन (3 पद) – 10वीं पास.
कुक (1 पद) – 10वीं पास.
आयु सीमा
असिस्टेंट – 18 से 28 वर्ष.
ड्राइवर और कुक – 18 से 35 वर्ष.
फायरमैन – 18 से 25 वर्ष.
वेतनमान
असिस्टेंट – ₹25,500 से ₹81,100 प्रतिमाह.
ड्राइवर, फायरमैन और कुक – ₹19,900 से ₹63,200 प्रतिमाह.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाएं.
भर्ती सेक्शन में “Apply Online” पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें.
जल्द करें आवेदन!
ISRO में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर न गंवाएं.
इसे भी पढ़ें : DAV School में हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ, विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की पहल