Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए जन्माष्टमी पर लगाएं ये खास भोग, जानें व्रत के नियम और पूजन विधि

Spread the love

जमशेदपुर:  इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव 16 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को देशभर में भक्तजन श्रद्धा और उल्लास के साथ लड्डू गोपाल जी के बाल स्वरूप की पूजा करेंगे। मध्यरात्रि में जन्मोत्सव के आयोजन के साथ मंदिरों और घरों में विशेष भक्ति माहौल रहेगा। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन की पूजा से दुख-कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

 

Advertisement

अष्टमी तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति
इस बार अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11:49 बजे शुरू होकर 16 अगस्त को रात 9:34 बजे समाप्त होगी। हालांकि, शास्त्रानुसार अष्टमी तिथि जो उदया के समय हो, वही मान्य होती है। इस कारण व्रत और पूजा 16 अगस्त को करना ही उचित माना जा रहा है। पारण 17 अगस्त की सुबह किया जाएगा।

शुभ मुहूर्त
पूजा का श्रेष्ठ समय 16 अगस्त की रात 12:04 से 12:47 बजे तक है, जिसे निशीथ काल कहा जाता है। यही वह पवित्र क्षण है जब श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था।

 

 

जन्माष्टमी पर लगाएं ये विशेष भोग
माखन-मिश्री: भगवान की प्रिय माखन-मिश्री का भोग शुभ माना जाता है।
पंचामृत: दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पंचामृत अभिषेक और भोग दोनों में प्रयोग होता है।
पंजीरी: जन्माष्टमी पर पंजीरी का प्रसाद अर्पित करने की विशेष परंपरा है।
लौकी या खोए का पाग: इस दिन कई घरों में भगवान के लिए विशेष मिठाई ‘पाग’ बनाई जाती है।

व्रत के नियम
सूर्योदय से पहले स्नान कर व्रत का संकल्प लें।
दिनभर संयम और पवित्रता बनाए रखें।
फलाहार में फल, दूध, दही, साबूदाना, कुट्टू के आटे से बने व्यंजन लें।
तामसिक भोजन, अन्न और नमक से परहेज करें।
रात 12 बजे जन्म के बाद ही व्रत का पारण करें।
पूजा में काले रंग का प्रयोग न करें।

पूजा के विशेष निर्देश
लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने से पहले पंचामृत तैयार करें और तुलसी पत्र अवश्य अर्पित करें। पूजा स्थल को स्वच्छ रखें और ताजे फूलों से सजाएं। मंत्रोच्चारण के साथ रात 12 बजे आरती करें और जन्मोत्सव मनाएं।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Krishna Janmashtami 2025: कान्हा के जन्मोत्सव पर जरूर लाएं ये शुभ वस्तुएं, जानिए कब है शुभ मुहूर्त?
Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Muri : मुरी रिटायर्डमेंट कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा सम्पन्न

    Spread the love

    Spread the loveमुरी : रिटायरमेंट कॉलोनी में गणेश पूजा श्रध्दा पूर्वक मनाया गया.तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुक्रवार को विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. ज्ञात हो कि कालोनी में पुजा का…


    Spread the love

    Jamshedpur: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की पहली कार्यसमिति बैठक 31 अगस्त को

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यसमिति बैठक का आयोजन रविवार, 31 अगस्त को रीवाह रिज़ॉर्ट एंड बैंक्वेट, एन.एच. 33, जमशेदपुर में होगा। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *